scorecardresearch
 
Advertisement

सड़क पर गुस्साई भीड़ का हंगामा, महिलाओं ने SI को दौड़ाया

सड़क पर गुस्साई भीड़ का हंगामा, महिलाओं ने SI को दौड़ाया

कपूरथला में सड़क पर जोरदार हंगामा देखने को मिला. भीड़ इतनी उग्र हो गई कि पुलिस वालों की जान पर बन आई. दरअसल सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद.   रेलवे लाईन अंडर ब्रिज में एक ट्रक ने शख्स को कुचल दिया.  जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो हई. इस बीच पुलिस पर ने ट्रक को छोड़ दिया. गुस्साई भीड़ ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस के समझाने के बाद लोग मान गए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे. इस दौरान एक एसआई की महिला के साथ झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि एसआई ने महिलाओं के साथ बदसलूकी  और गाली गलौच की.  जिसके बाद महिलाओं ने एसआई को दौड़ा लिया. एसआई जान बचाने के लिए सड़क पर भागता रहा.

In a road accident, a man died after which masses created ruckus on the road. A truck crushed a man at Railway line under bridge in Punjab, and the man died at the spot. The angry mob attacked the Police, as police released the truck. Amid the ruckus, a clash broke out between a Sub-Inspector and the women present at the spot. Later, the women chased the Sub-Inspector.

Advertisement
Advertisement