पंजाब के ही फ़िरोज़पुर बॉर्डर के पास हथियारों का बड़ा ज़ख़ीरा बरामद हुआ है. फ़िरोज़पुर पुलिस ने इस ज़ख़ीरे को बरामद किया है जिसे गोखीवाला गांव में मिट्टी के भीतर दबाकर रखा गया था. इस ज़खीरे में 1 एके 47 राइफल, 1 एके 56 राइफ़ल, 2 एसॉल्ज राइफलें, 2 पिस्टल, 135 कारतूस और 9 मैगज़ीन हैं.