scorecardresearch
 
Advertisement

पीएमसी बैंक के ग्राहकों का सब्र टूटा, मुंबई बीजेपी दफ्तर पर बोला धावा

पीएमसी बैंक के ग्राहकों का सब्र टूटा, मुंबई बीजेपी दफ्तर पर बोला धावा

मुंबई में बीजेपी मुख्यालय के बाहर पीएमसी बैंक के ग्राहकों ने सीधे सरकार से सवाल कर दिए हैं. हजारों लोगों का पैसा बैंक में डूब रहा है और लोग जिंदगी की कमाई लुटते देख रहे हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्‍ंफ्रेस से पहले लोगों ने बीजेपी दफ्तर पर धावा बोल दिया. लोग मांग कर रहे हैं कि उन्हें पैसे लौटाए जाएं. घपले के आरोपों को लेकर पीएमसी बैंक पर 6 महीने का बैन लगा है और लोग 6 महीने में सिर्फ 10 हजार रुपए निकाल सकेंगे.

Account holders of Punjab and Maharashtra Cooperative (PMC) Bank protest outside BJP office, Nariman Point, Mumbai and demanded the government to return their money. Increasing the amount of withdrawal has had no effect on angry customers of the bank, who protested outside the BJP office ahead of press conference of Finance Minister Nirmala Sitharaman.

Advertisement
Advertisement