scorecardresearch
 
Advertisement

रेल हादसे पर नवजोत कौर की सफाई, रेलवे को बताया जिम्मेदार

रेल हादसे पर नवजोत कौर की सफाई, रेलवे को बताया जिम्मेदार

अमृतसर रेल हादसे पर भले ही रेलवे का कहना हो कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है, लेकिन पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर अभी इस घटना के लिए रेलवे स्टाफ और प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहरा रही हैं. उन्होंने कहा, 'रेलवे का जो बंदा फाटक बंद कर रहा है, क्या उसको दिखा नहीं कि ट्रेन आ रही है और ट्रेन ट्रैक पर बंदे हैं. उसने पीछे से अलर्ट क्यों नहीं किया?' सुनिए नवजोत कौर सिद्धू ने और क्या-क्या कहा.....

Navjot Kaur Sidhu, who was the chief guest at event, has accused railway for Amritsar train tragedy

Advertisement
Advertisement