पंजाब में चुनाव खत्म होने के बाद. पंजाब पुलिस की एक टीम यूपी में चुनावों के दौरान मदद के लिए भेजा गया. यूपी में गई पंजाब पुलिस की इस टीम ने अपना एक खूबसूरत गाना तैयार किया और इस गाने का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया है.बहुत ही कम वक्त में ये वीडियो काफी वायरल हो गया है और पंजाब के अलावा दूसरे इलाकों के लोग भी इसे बेहद ही पसंद कर रहे हैं. इस गाने को यूपी गई पंजाब पुलिस की टीम के कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र पप्पी ने लिखा है और पूरी टीम एक साथ बैठकर इस गाने को गुनगुना रही है. इस गाने के जरिए यूपी गई पंजाब पुलिस की टीम ने यूपी के अपने अनुभवों को गीत के जरिए दिखाया है. यूपी में हुए छठे चरण के मतदान से पहले पंजाब पुलिस की टीम ने वीडियो बनाया और फिर इसे अपलोड किया. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.