बोफ़ोर्स सौदे का जिन्न एक बार फ़िर बाहर आ गया है. सीबीआई द्वारा वांटेड लोगों की लिस्ट से ओतावियो क्वात्रोच्ची को हटाने के बाद इंटरपोल ने भी अपने रेड कार्नर नोटिस से क्वात्रोच्ची का नाम हटा दिया है. क्वात्रोच्ची बोफोर्स तोप सौदे के इकलौते ज़िंदा आरोपी हैं.