मां-बाप की आंखों में नींद नहीं हैं...पिता रात भर सोया नहीं हैं...बहन बार-बार भाई के बारे में पूछ रही है...मां बार-बार बेहोश हो जा रही है. ये कल्पना के परे है कि किस स्थिति में बेटे को खो दिया..बेटा...जो जिगर का टुकड़ा स्कूल गया और पता चला कि हत्या हो गई. प्रद्युम्न के परिजनों का कहना है कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल असलियत को छिपा रहा है. स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते उनके बेटे की जान चली गई. हत्या की बात कबूलने वाला बस कंडक्टर ने हत्या नहीं की. जब आजतक की टीम प्रद्युम्न के घर पहुंची, तो क्या कहा परिजनों ने...देखिए पूरा वीडियो...