दिल्ली और यूपी के बाद अब हरियाणा में भी आज से शराब की बिक्री शुरू हो गई है. जबकि पंजाब में कल से शराब की दुकानें खुलेंगी. छत्तीसगढ़ के बाद पंजाब सरकार ने भी शराब की होम डिलिवरी करने का फैसला किया है. जबकि कोरोना के खतरे को देखते हुए मुंबई में शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है.
Locals in Delhi, Gurgaon start queuing up outside liquor shops. Haryana govt has opened liquor shops from Wednesday except in containment zones. Liquor shops will be open from 7 am to 7 pm.