बुधवार को लोकसभा में प्रमोशन आरक्षण बिल को फाड़ दिया गया. सदन में केंद्रीय राज्यमंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) नारायण सामी कोटा बिल पेश कर रहे थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी नेता यशवीर सिंह आए और उनके हाथ से बिल की कॉपी छीन ली. इसके बाद छीना-झपटी हुई और बिल की कॉपी फट गई.