करतारपुर कोरिडोर को लेकर पाकिस्तानी 'गुगली' पर भारत का पलटवार, सुषमा स्वराज ने कहा-सामने आई पड़ोसी की असलियत. सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान के श्रीमान विदेश मंत्री-नाटकीय अंदाज में की गई आपकी 'गुगली' टिप्पणियों ने आपको बेनकाब कर दिया है. इससे पता चलता है कि आपके मन में सिख भावनाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है. आप केवल ‘गुगली’ फेंकते हैं.
External Affairs Minister Sushma Swaraj slammed her Pakistani counterpart on Saturday, asserting that his remark about Pakistan Prime Minister Imran Khan bowling a googly at India by sending along an invite to the Kartarpur groundbreaking ceremony was disrespectful to Sikh sentiments.