scorecardresearch
 
Advertisement

राबड़ी देवी ने हैदराबाद एनकाउंटर के बहाने नितीश सरकार को घेरा

राबड़ी देवी ने हैदराबाद एनकाउंटर के बहाने नितीश सरकार को घेरा

हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं इसपर लालू यादव की पत्‍नी और पूर्व राजद मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने स्‍वागत किया. साथ ही उन्‍होंने बिहार में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए राज्‍य सरकार पर सवाल उठाए.

All four accused in the Hyderabad veterinarian rape and murder case were killed in police firing early morning on Friday. RJD leader and Wife of Lalu Prased yadav Rabri Devi hits Nitish Kumar government and said, What happened in Hyderabad will act as a deterrent against criminals surely, we welcome this. In Bihar as well, cases of crimes against women are increasing. The state Govt here is lax and doing nothing.

Advertisement
Advertisement