बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने नीरज कुमार द्वारा लालू यादव को कैदी नंबर से संबोधित करने पर आपत्ति जताई. राबड़ी ने कहा कि लालू यादव ने कोई चोरी नहीं की और बिना सबूत के उन्हें सजा दी गई. उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए. देखिए सदन में कैसे बिफरीं राबड़ी देवी.