scorecardresearch
 
Advertisement

लद्दाख को मिला UT का दर्जा, आरके माथुर बने उपराज्यपाल

लद्दाख को मिला UT का दर्जा, आरके माथुर बने उपराज्यपाल

जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ आज लद्दाख का भी इतिहास बदल रहा है. गुरुवार से लद्दाख अब एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, साथ ही राज्य को अपने नए उपराज्यपाल भी मिले हैं. रिटायर्ड IAS राधाकृष्ण माथुर (RK माथुर) ने गुरुवार को लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ ही अब लद्दाख जम्मू-कश्मीर राज्य से अलग हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से IAS अफसर उमंग नरूला को लद्दाख के उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया है. इसके अलावा IPS अफसर एस.एस. खंडारे को लद्दाख पुलिस का प्रमुख बनाया गया है. लद्दाख के अलावा जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू भी गुरुवार को शपथ लेंगे.

Radha Krishna Mathur on Thursday was sworn-in as the first Lt Governor of Union Territory of Ladakh, which came into existence after bifurcation of Jammu and Kashmir. Mathur, who was appointed earlier as the Lieutenant Governor of Ladakh, took oath today as the Jammu and Kashmir Reorganisation Act 2019 has come into effect today. His oath was administered by Jammu and Kashmir High Court Chief Justice Geeta Mittal.

Advertisement
Advertisement