खुद को देवी कहने वालीं राधे मां ने 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में पहली बार तमाम आरोपों के खुलकर जवाब दिए. अखाड़ा परिषद के फर्जी बाबाओं की लिस्ट में नाम, बिजनेस चलाने और चोरी करने के आरोप समेत राधे मां ने कई सवालों के जवाब दिए. राधे मां ने कहा कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है. उन्होंने कहा, 'मैं फक्कड़ हूं लेकिन दुनिया के खातिर अपनी लाइफस्टाइल नहीं छोड़ सकती हूं.'