हैदराबाद के एक मशहूर बिजनेस घराने की बहू राधिका अग्रवाल को दहेज के दानव ने लील लिया. राधिका ने दहेज उत्पीड़न की वजह से अपनी जान दे दी. सुसाइड नोट में राधिका ने अपने पति और सास-ससुर पर दहेज के लिए सताने का आरोप लगाया है.