हम आपको सुनाने जा रहे हैं एक ऐसी बातचीत जिसे यकीनन नीरा राडिया सुनना पसंद नहीं करेंगी. एक ऐसी बातचीत जो उन्हें और मुश्किल में डाल सकती है. नीरा राडिया के पूर्व सहयोगी राव धीरज सिंह ने खुलासा किया है कि राडिया कैसे कॉरपोरेट हल्कों में मुश्किलें सुलझाने वाली शख्सियत बन गईं.