राहुल गांधी ने सियासत में जो सादगी दिखाई, उसी राह पर चल पड़ी हैं उनकी बहन प्रियंका. रायबरेली में प्रियंका अपने एकाउंटेट के यहां शादी में पहुंचीं और भोजन किया. उनका यह दौरा गोपनीय था. इस मौके पर प्रियंका के साथ उनके पति राबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे.