बाहुबली राफेल भारत आ रहा है और चीन कांप रहा है. बेहद ताकतवर राफेल हिंदुस्तान आ रहा है. राफेल तो पहले ही बहुत ताकतवर है लेकिन चीन जैसे दुश्मन के लिए उसे और खतरनाक मिसाइल से लैस कर दिया गया है. राफेल में हैमर मिसाइल लगाए जा रहे हैं. यह एयर टू ग्राउंड मिसाइल है. राफेल में मेट्योर मिसाइल भी रखी जाएगी. यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. ये सौ किलोमीटर दूर के विमान को मटियामेट कर देंगे. देखें और क्या हैं राफेल विमान की खूबियां.