राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने खुलासे का बम क्या फोड़ा, भारत से लेकर फ्रांस तक सियासी जंग शुरू हो गई. फ्रांस सरकार और फ्रांसीसी कंपनी ने तो ओलांद के दावे को नकार दिया लेकिन राजनीतिक गरमी थमी नहीं. कांग्रेस ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री पर देश के साथ विश्ववासघात का आरोप मढ़ दिया.
The revelation on rafale deal by france former president has triggered a major controversy in India with the Opposition mounting pressure on the Modi government. The government has been claiming that it had no role in the agreement between Dassault and Reliance.