scorecardresearch
 
Advertisement

राफेल-राहुल-सबरीमाला, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा 3 अहम फैसले

राफेल-राहुल-सबरीमाला, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा 3 अहम फैसले

आज पूरे देश की नजर एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट की ओर है क्योंकि 3 अहम केस में सर्वोच्च अदालत अपना फैसला सुनाएगी. पहला मामला सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की पूजा के अधिकार को लेकर है तो दूसरा मामला है राफेल विमान डील का. इन दोनों मामलों में सुप्रीम कोर्ट को पुनर्विचार के लिए याचिका दाखिल पर फैसला देना है. तीसरा मामला राहुल गांधी को लेकर है जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ दायर आपराधिक अवमानना याचिका पर भी कोर्ट फैसला सुनाएगा. ये याचिका बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए राफेल डील मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तोड़मरोड़ कर पेश किया और इससे कोर्ट की अवमानना हुई है. देखें वीडियो.

On Thursday, the Supreme Court will pronounce its verdict on review pleas challenging its Sabarimala judgment, pleas seeking a review of the court giving the Centre a clean chit in the Rafale deal, and a contempt plea filed against Congress MP Rahul Gandhi for his chowkidar chor hai remark.

Advertisement
Advertisement