scorecardresearch
 
Advertisement

राफेल डील पर मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर

राफेल डील पर मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर

राफेल लड़ाकू विमान सौदे मामले में मोदी सरकार को बड़ी राहत मिली है. डील पर उठाए जा रहे सवालों पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सौदे पर कोई संदेह नहीं है.  इसके साथ ही कोर्ट ने सौदे को लेकर दायर की गई सभी जनहित याचिकाओं को खारिज कर दिया है.  शीर्ष न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सौदे की खरीद प्रक्रिया में कोई कमी नहीं है.  कोर्ट ने कीमत के मुद्दे पर सरकार की ओर से दिए गए आधिकारिक जवाब को रिकार्ड कर कहा कि कीमतों की तुलना करना कोर्ट का काम नहीं है.

Supreme Court said today that it found nothing wrong with a deal the Narendra Modi government signed with France to purchase 36 Rafale fighter jets. A bench headed by Chief Justice of India Ranjan Gogoi said that it had studied the matter extensively and that it was satisfied that there is no occasion to doubt the process. Court dismissed all PILs.

Advertisement
Advertisement