भारत को उसका पहला फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल मिल गया है. राफेल के आने से पहले जितना राजनीतिक तूफान आया था, अब भारत को मिलने के बाद एक बार फिर विवादों ने जन्म दे दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में शस्त्र पूजा करने के साथ ही राफेल विमान को रिसीव किया, इस दौरान राफेल पर नारियल चढ़ाया, ऊँ का निशान बनाया और राफेल के पहियों के नीचे नींबू दिखाई दिए. अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस तरह की पूजा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और सरकार पर निशाना साधा है.
On a day India received the first unit of the 36 Rafale fighter jets from France, the Congress party politicised the event and criticised the Bharatiya Janata Party-ruled central government for linking a defence event with a festival. Congress leader Sandeep Dikshit asked why the defence minister, and not the defence forces, had received the fighter jet in France today.