scorecardresearch
 
Advertisement

इस वजह से हुई राफेल सौदे को लेकर पुनर्विचार याचिका खारिज

इस वजह से हुई राफेल सौदे को लेकर पुनर्विचार याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट से राफेल विमान सौदे में मोदी सरकार को बड़ी राहत मिली है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने राफेल मामले में दायर की गईं सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फैसला पढ़ते हुए याचिकाकर्ताओं के द्वारा सौदे की प्रक्रिया में गड़बड़ी की दलीलें खारिज की हैं.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें ऐसा नहीं लगता है कि इस मामले में कोई FIR दर्ज होनी चाहिए या फिर किसी तरह की जांच की जानी चाहिए.

The Supreme Court has dismissed petitions seeking a review of its judgment giving a clean chit to the Modi government in the Rafale fighter jet deal with French firm Dassault Aviation. On May 10, the Supreme Court had reserved the decision on the pleas seeking a re-examination of its findings that there was no occasion to doubt the decision making process in the procurement of 36 Rafale fighter jets. On December 14, 2018, the SC had dismissed the petitions seeking an investigation into alleged irregularities in the Rs 58,000 crore deal.

Advertisement
Advertisement