भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज बढ़ोतरी हुई है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय एयरस्पेस में पहुंच गए हैं. पाचों राफेल हरियाणा के अंबाला एयरबेस में आज लैंड करेंगे जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया जाएगा. IAF में राफेल की एंट्री पर अनिल चोपड़ा (रि) एयर मार्शल, AOP, IAF ने आजतक से बातचीत में कई अहम बातें बताई. देखें वीडियो.