भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज बढ़ोतरी हुई है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन में पहुंच गए हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया. वहीं राफेल की एंट्री पर पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जे जे सिंह ने कहा कि जोश ऊंचा है, बुलंद है. हमारे दुश्मनों को इससे डर भी लग रहा है. वायुसेना को ऐसा शक्ति मिली है जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा. यह गेम चेंजर नहीं बल्कि फोर्स मल्टीप्लायर हैं. देखें वीडियो.
Rafale jets have arrived in India. The first batch of the game-changing fighter jets landed at Ambala air force station on Wednesday afternoon. Meanwhile, speaking to Aaj Tak Ex-Army chief general JJ Singh said that Rafale is not a game-changer but it is a force multiplayer. Watch the video for more.