आज देश को सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल मिलने वाली है. इस विमान से भारतीय वायु सेना और मजबूत हो जाएगी. वायुसेना को असीम ताकत हासिल होने वाली है. दोपहर के करीब 2 बजे राफेल अंबाला पहुंचने वाला है. इसे लेकर भारतीय वायु सेना में जश्न का माहौल है. राफेल विमान के आने से दुश्मनों के नापाक हरकतें पस्त हो जाएंगी. दुश्मनों के नींद हराम कर देंगे ये लड़ाकू विमान. चीन-पाकिस्तान की चालबाजी पर ये विमान सटीक वार करेगा. देखें वीडियो.