आसमान में भारत की ताकत आज नए सिरे से लिखी जाएगी. दुश्मन के हर इरादे को नाकाम साबित करने की क्षमता रखने वाला अत्याधुनिक राफेल आज भारत पहुंच रहा है, पांच विमानों का बेड़ा अंबाला एयरबेस पर उतरेगा, शानदार स्वागत की तैयारी की गई है. खुद एयरचीफ स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. खास तौर पर पाकिस्तान और चीन के खिलाफ भारत को अब वायुशक्ति में शानदार बढ़त हासिल हुई है. देखें ये वीडियो.
The first batch of the much-awaited five Rafale fighter jets that took off from France on July 27 will reach India today by 2 PM. Ahead of Rafale jets landing in Ambala, Police has beefed up the security arrangements in the city. Watch the video for more information.