scorecardresearch
 
Advertisement

भारत के अंबाला एयरबेस पहुंचे राफेल, देखें टचडाउन का वीडियो

भारत के अंबाला एयरबेस पहुंचे राफेल, देखें टचडाउन का वीडियो

भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज बढ़ोतरी हुई है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन में पहुंच गए हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया. इस दौरान वायुसेना चीफ RKS भदौरिया भी मौजूद रहे. फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की ये पहले खेप है. इन विमानों ने मंगलवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये UAE में रुके और बुधवार दोपहर को अंबाला पहुंचे. देखें अंबाला एयरबेस पर राफेल की लैंडिंग का वीडियो.

The first batch of Rafale fighter jets that took off from France on Monday has landed at the Ambala airbase today giving air power of the country a strategic edge over its adversaries in the neighbourhood. In this video, watch the touchdown of the Rafale fighter jets at Ambala airbase.

Advertisement
Advertisement