scorecardresearch
 
Advertisement

वायुसेना को मिली राफेल की ताकत, अंबाला एयरबेस पर हुई हैप्पी लैंडिंग

वायुसेना को मिली राफेल की ताकत, अंबाला एयरबेस पर हुई हैप्पी लैंडिंग

शक्तिशाली और अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान की अंबाला में वायुसेना के एयरबेस पर लैंडिंग हो चुकी है. पांच राफेल विमान ने हैप्‍पी लैंडिंग की है. इस मौके पर वायुसेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे. वायुसेना के ब्रह्मास्त्र को वाटर सैल्यूट से स्वागत किया गया. एयरबेस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फ्रांस और भारत के बीच राफेल डील 2016 में हुई थी. जिसके बाद आज 5 लड़ाकू राफेल भारत की सरजमीं पर लैंड किया है. देखें वीडियो.

The first batch of the five Rafale fighter jets has landed in Ambala to join the Indian Air Force fleet. Chief of Air Staff RKS Bhadauria receives the five Rafale fighter jets at Ambala when the fleet arrives at the strategically key airbase. Watch the video.

Advertisement
Advertisement