राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के कुछ दिन पहले ही शानदार सैन्य इतिहास वाली गोल्डन एरोज स्क्वाड्रन की भी वापसी हो गई थी. मिग 21 के वायुसेना से हटाए जाने के बाद ही गोल्डन एरोज़ स्क्वाड्रन को खत्म कर दिया गया था. पूर्व वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ भी इस स्क्वाड्रन का हिस्सा रहे हैं. इस स्क्वाड्रन का इतिहास बेहद गौरवपूर्ण रहा है और अब राफेल का नाम भी इससे जुड़ गया है. इस स्क्वाड्रन ने अबतक सभी लड़ाइयों में दुश्मनों को बुरी तरह पछाड़ा है. अब राफेल के साथ ये स्क्वाड्रन एक बार फिर आकाश के युद्ध क्षेत्र में अपना जौहर दिखाएगी. गोलडन एरो का मतलब है सुनहरे तीर और भारतीय वायुसेना के इन तीरों में चीन के घमंड को छलनी करने की शक्ति है. देखें वीडियो.