scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: राफेल हुआ भारत के लिए रवाना, देखें उड़ान की पहली तस्वीर

VIDEO: राफेल हुआ भारत के लिए रवाना, देखें उड़ान की पहली तस्वीर

भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल फाइटर जेट ने फ्रांस से उड़ान भर दी है. इन पांचों फाइटर प्लेन को सात भारतीय पायलट उड़ाकर अंबाला एयरबेस ला रहे हैं. बताया जा रहा है कि फ्रांस से भारत आते समय पांचों फाइटर प्लेन को 28 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल डाफरा एयरबेस पर उतारा जाएगा. अल डाफरा एयरबेस की जिम्मेदारी फ्रांस एयरफोर्स के पास है. यहां पर राफेल विमानों की चेकिंग और फ्यूल भरा जाएगा. इसके बाद पांचों राफेल विमान 29 जुलाई की सुबह भारत पहुंचेंगे. देखिए राफेल की फ्रांस से रवाना होने की पहली वीडियो.

The first batch of five Rafale jets on Monday flew out of France and will arrive in India on Wednesday, July 29, following which the jets will officially join the Indian Air Force fleet in Ambala airbase of Haryana. The aircraft will be refuelled by French Air Force tanker aircraft on their way to an airbase in the UAE before leaving for India. Here are the first visuals of Rafale jets taking off for India.

Advertisement
Advertisement