scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी जी ने राफेल डील में बाइपास सर्जरी की है: राहुल गांधी

मोदी जी ने राफेल डील में बाइपास सर्जरी की है: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक नई लाइन निकली है 'गायब हो गया', 2 करोड़ युवाओं को रोजगार गायब हो गया, किसानों को सही दाम, डोकलाम गायब हो गया, जीएसटी से फायदा गायब हो गया, राफेल की फाइलें भी गायब हो गईं.  राहुल ने कहा कि अब मीडिया की जांच करने की बात हो रही है, लेकिन जिसने 30 हजार करोड़ का घोटाला किया है उसपर कोई जांच नहीं हो रही है. किसी भी चीज़ को मरोड़कर नरेंद्र मोदी का बचाव किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य सिर्फ चौकीदार को बचाना है.

Rahul Gandhi in a press conference launched a scathing attack on the BJP government. He said that, a new line has been discovered- Gayab ho gaya hai (has disappeared). He said that, the employment of 2 Crore youth have been disappeared, benefits of GST have disappeared and Rafale files have been disappeared. He also added that, the only aim of the Government is to save Chowkidaar (Watchman).

Advertisement
Advertisement