यूपी के प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में रविवार को रेडलाइट पर खड़े लोगों को एक सरकारी बस ने पीछे से कुचल दिया. लोग रोड क्रॉसिंग पर खड़े होकर रेड लाइट के ग्रीन होने का इंतजार कर रहे थे. तभी पीछे से एक सरकारी बस ने करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बस ने खड़े लोगों को टक्कर मार दी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है. वीडियो देखें.