रैगिंग का राक्षस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है जहां डेंटल कॉलेज में पढ़नेवाले एक छात्र को उसके सीनियरों ने सिगरेट से बुरी तरह जला दिया. आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन इस घटना से पीड़ित छात्र और उसके परिवारवाले सदमे में हैं.