रैगिंग से छात्रों की जिंदगी आखिर कब तक तबाह होगी? तमाम सख्तियों के बावजूद सीनियर्स अपने जूनियर छात्रों की रैंगिंग से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला है रांची के सीआईटी यानी कैम्ब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी कॉलेज का. आरोप है कि इंजीनियरिंग के कई सीनियर छात्रों ने अपने दो जूनियर छात्रों की रैंगिंग की.