कांग्रेस को गुजरात में भाजपा से कड़ी टक्कर मिलनी तय है. लिहाजा राहुल गांधी को भी भगवान याद आ गए हैं. राहुल गांधी तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं और उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत गांधी जी की जन्मस्थली पोरबंदर से की है.