scorecardresearch
 
Advertisement

अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के नए सीएम

अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के नए सीएम

अशोक गहलोत राजस्थान के नए सीएम होंगे.वहीं सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद गहलोत ने राजस्थान की जनता, राहुल गांधी और विधायकों का शुक्रिया अदा किया है. गहलोत ने कहा कि हम राजस्थान में सुशासन लाएंगे. सचिन पायलट ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विधायकों को गहलोत को मुख्यमंत्री चुनने के इस फैसले के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.

Ashok Gehlot will be the new Chief Minister of Rajasthan. Sachin Pilot has been Deputy Chief Minister. After becoming the Chief Minister, Gehlot said that he has thanked the people of state, Rahul Gandhi and the legislators. Gehlot said that we will bring good governance in Rajasthan. Sachin Pilot said that I would like to thank Congress President Rahul Gandhi and MLAs for this decision of choosing Gehlot as Chief Minister.

Advertisement
Advertisement