आज कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनसभाओं के दौरान सहज और शायराना अंदाज में नजर आ रहे हैं. लगातार दूसरे दिन मंच से राहुल गांधी पीएम मोदी पर शेरो-शायरी के जरिए निशाना साधते दिखे. गुरुवार को गालिब के शेर पढ़कर तो शनिवार को बशीर भद्र की शायरी को उन्होंने पीएम मोदी पर हमले का हथियार बनाया.