प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोकसभा को संबोधित दिया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर वार किया. पीएम के भाषण के बाद राहुल गांधी ने उनपर जमकर पलटवार किया. राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सभी उनका भाषण सुनना चाहते थे, हमारे कई सवाल हैं जिनमें आंध्र प्रदेश का मुद्दा था और राफेल डील का मुद्दा था. राफेल डील में कुछ ना कुछ तो गलत हुआ है. राहुल बोले कि पीएम लोकसभा में 1 घंटे से ज्यादा बोले लेकिन राफेल डील पर कुछ भी नहीं कहा. राहुल ने कहा कि पीएम ने लोकसभा में कैंपेन स्पीच की और कुछ नहीं किया.