सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मसले पर मोदी सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि बीजेपी-RSS के डीएनए को आरक्षण चुभता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि RSS-BJP की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ है, वह किसी न किसी तरीके से रिजर्वेशन को हिंदुस्तान के संविधान से निकालना चाहते हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. देखें और क्या बोले राहुल गांधी.
The remark of Supreme Court on reservations in jobs and promotions for SCs and STs has created a stir in political corridors. Congress leader Rahul Gandhi has slammed the Modi Government over the remark of Supreme Court. Rahul Gandhi has said that the ideology of RSS- BJP is against reservations. Watch the video.