कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की किसान हुंकार रैली के साथ प्रदेश में चुनावी शंखनाद किया है. इसके साथ ही किसानों से कई बड़े वादे भी किए हैं. वादे के मुताबिक क्या छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ कर पाएंगे राहुल गांधी? आजतक संवाददाता सुनील नामदेव ने कांग्रेस नेता शैलेश पांडे से किया सवाल...
Rahul Gandhi could complete given commitment in chhattisgarh kisan rally about farmers debts.