कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के एक रेस्तरां में छात्रों से मिलने पहुंच गए. इस दौरान युवाओं से उन्होंने कई मु्द्दों पर चर्चा की. राहुल गांधी ने छात्रों से देर से आने के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने एक-एक कर छात्रों का परिचय लिया. फिर अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी हूं, कांग्रेस अध्यक्ष. ये सुनकर सब छात्र हंसने लगे. बता दें कि अभी हाल में वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ गोवा के दौरे पर गए थे. तीन दिन के निजी यात्रा के दौरान दोनों लोगों ने सी फूड का आनंद लिया. कई लोगों ने इस दौरान इनके साथ सेल्फी भी ली. देखें वीडियो.