जल्दी ही राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. आज से ही पार्टी ने इस प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है. दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें नए पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये प्रक्रिया एक औपचारिकता भर है और आखिरकार राहुल गांधी की ताजपोशी हो जाएगी.