दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'आज भारत में किसान और नौजवानों के मुद्दे सबसे अहम हैं. मोदी सरकार ने 15 लोगों के साढ़े तीन लाख करोड़ कर्ज माफ किए तो किसानों का कर्ज क्यों ने माफ किया जा सकता. इस देश को कोई एक व्यक्ति, एक पार्टी नहीं बल्कि देश के किसान और मजदूर चलाते हैं. राहुल ने कहा, हिंदुस्तान का किसान तोहफा नहीं अपना हक मांग रहा है. उन्होंने कि किसानों का अपमान करने वाली सरकार को जनता हटाकर दम लेगी.
Addressing a massive rally of farmers in the heart of Delhi today, Congress president Rahul Gandhi said there are two challenges before India: the bleak future of its farmers and unemployment of its youth. He said that if Prime Minister Narendra Modi could waive the debts of 15 industrialists, he is honour-bound to do so for its farmers too. The farmers are only seeking their right, he said.