scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से सवाल पूछने नहीं दिया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है. राहुल गांधी के मुताब‍िक, देश को सिर्फ कोरोना वायरस के खतरे से ही नहीं, बल्कि आर्थिक खतरे से बचाव के लिए भी तैयार रहना चाहिए.

Congress leader Rahul Gandhi on Thursday attacked the Modi government over its handling of the economy. On the state of the economy, he said, It is like a Tsunami is coming. India should be preparing itself not just for Coronavirus but for the economic devastation that is coming. I am saying it again and again. Our people are going to go through unimaginable pain in the next 6 months.

Advertisement
Advertisement