दक्षिण भारत में केरल से लेकर तमिलनाडु तक केंद्र सरकार के गोरक्षा के लिए बनाए गए कानून पर जबरदस्त सिय़ासत तेज हो गयी है .. आईआईटी मद्रास में विरोध के लिए बीफ पार्टी की गयी तो वहीं तिरुवनंतपुरम में लेफ्ट छात्र संघ एसएफआई ने भी बीफ पार्टी की .. दूसरी तरफ कोयंबटूर में विरोध के लिए किसान सड़क पर उतर आए .. जबकी सबसे ब़ड़ी खबर .. जिसपर उत्तर भारत तक सियासी भूचाल मच गया है वो है केरल में बीच सड़क यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों गोवध .. इस घटना पर कांग्रेस मुश्किल में फंस गयी है क्योंकि मुख्य आरोपी की तस्वीरें राहुल गांधी के साथ वायरल हो चुकी हैं.