scorecardresearch
 
Advertisement

खड़गे की राहुल गांधी को सलाह- RSS जहर है, चखना जरूरी नहीं

खड़गे की राहुल गांधी को सलाह- RSS जहर है, चखना जरूरी नहीं

संघ के न्यौते पर कांग्रेस ने एक तरह से अपने विचार साफ कर दिए हैं. कांग्रेस बैठक में सूत्रों के मुताबिक खड़गे ने राहुल को घुमाफिराकर संघ के न्योते को ना कहने की सलाह दी है. सूत्रों के मुताबिक खडगे ने कहा कि आरएसएस जहर की तरह है और इसे पीने या चखने की जरुरत नहीं है. पिछले दिनों भविष्य के भारत को लेकर सम्मेलन में शामिल होने के लिए संघ ने राहुल को न्योता भेजा था और कांग्रेस ने कहा था कि न्योते का मजमून देखने के बाद ही वो जवाब देगी, हालांकि राहुल गांधी लगातार संघ पर हमलावर होते रहे हैं. 'RSS is Like Poison'On the invitation of the RSS, the Congress has clarified its views. According to sources in the Congress meeting, Kharge advised Rahul not to accept the invitation of RSS.Kharge said that RSS is like poison.

On the invitation of the RSS, the Congress has clarified its views. According to sources in the Congress meeting, Kharge advised Rahul not to accept the invitation of RSS.Kharge said that RSS is like poison.

Advertisement
Advertisement