डीएसपी के कातिल तो अभी तक नहीं पकड़े गए लेकिन हत्या पर सियासत का दौर तेज और तेज होता जा रहा है...आज डीएसपी के परिवार वालों से मिलने देवरिया पहुंचे राहुल गांधी...राहुल ने परिजनों को इंसाफ का भरोसा दिलाया, तो डीएसपी पोस्ट की मांग पर अड़ी परवीन आजाद ने अखिलेश सरकार की नौकरी ठुकरा दी.