कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्नाव और कठुआ रेप कांड के विरोध में इंडिया गेट पर मिटनाइट कैंडल मार्च निकाला. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं को बचाने का काम शुरू करे. उन्होंने कहा, हम सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि इस मार्च को राजनीतिक न समझें, बल्कि इसे आमजन की आवाज मानें. ये पूरे देश का मुद्दा है. ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए.