कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोटरसाइकिल से मंदसौर के लिए रवाना हुए हैं. उदयपुर से मंदसौर जा रहे हैं राहुल गांधी जहां उन्हें किसानों से मुलाकात करनी हैं. लेकिन प्रशासन ने राहुल को मंदसौर आने की इजाजत नहीं दी है. इस दौरान राहुल गांधी और समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हुई है.मध्य प्रदेश में 5 किसानों की मौत के बाद से ही मंदसौर हिंसा और तनाव की चपेट में है. यहां किसानों की मौत के मुद्दे पर विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधा है.